बिना पैसे लगाए घर बैठे बिजनेस कैसे करें :- दोस्तों अगर आप भी बिना पैसे का कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें का उत्तर ढूंढ रहे हैं? तो आप बिल्कुल सही ब्लॉक पोस्ट में आए हैं आज के इस ब्लॉग पोस्ट में आपकी सारी परेशानियां दूर कर दूंगा और आप अच्छे से सोच पाएंगे कि आप कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें बिना पैसे के तो चलिए मैं आपको बताता हूं बहुत ही अच्छी तरीके से |
बिना पैसे का कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें यदि आपके पास इन्वेस्टमेंट के लिए बिल्कुल भी पैसे नहीं है लेकिन तब भी आप बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं और आपका बड़ा मन है कि आप बिजनेस करके पैसे कमाए तो आज आपके में सारे डाउट क्लियर कर दूंगा जिससे कि आप अच्छे से सोच पाएंगे कि आप कौन सा बिजनेस शुरू करें |
आपको अच्छे से बिजनेस करना है तो अपने मन से पैसे कमाने की बात निकाल दें क्योंकि यदि आप दिनभर पैसे के बारे में ही सोचते रहेंगे तो आप एक अच्छा बिजनेस नहीं खड़ा कर पाएंगे और आपका बिजनेस बहुत जल्दी डूब जाएगा|
बिजनेस करने से पहले ऐसी कुछ चीजों को खोजिए जिसकी मार्केट में जरूरत हो यानी कि काफी सारे लोग उस चीज को खोज रहे हो और काफी डिमांड हो लोगों कि उस चीज के लिए |
तो चलिए मैं आपको बताता हूं कि बिना पैसे का कौन सा बिजनेस स्टार्ट करें |
यह कुछ नीचे दिए गए बिजनेस आइडिया हैं जिनको कि आप शुरू कर सकते हैं बिना पैसे लगाएं
- Blogging का बिजनेस
- YouTube का बिजनेस
- Freelancing का बिजनेस
- Affiliate Marketing का बिजनेस
- Tool website का बिजनेस
- Refer & Earn का बिजनेस
- Social Media का बिजनेस
- Course Launch का बिजनेस
- E-book का बिजनेस
- Rent का बिजनेस
- Tailor का बिजनेस
- Dance Classes का बिजनेस
- Interior Designing का बिजनेस
- Reselling का बिजनेस
- Insurance Agent का बिजनेस
बिना पैसे लगाए घर बैठे बिजनेस कैसे करें?
1-Blogging का बिजनेस
अगर आपको लिखना अच्छा लगता है और आप काफी अच्छा लिख लेते हैं और लोगों को आपका लेख काफी पसंद आता है और उन्हें वह चीज समझ में आ जाती है जो आपके अपने लेख में लिखी है तो आप ब्लॉगिंग का बिजनेस अपना सकते हैं और इससे अच्छा खासा कमा सकते हैं इसमें आपको कोई भी पैसा लगाने की जरूरत नहीं है आप गूगल के फ्री टूल ब्लॉगर का इस्तेमाल करके ब्लॉगिंग का बिजनेस शुरू कर सकते हैं |
ब्लॉगिंग का बिजनेस करना मतलब ढेर सारे रुपए कमाना यदि आपको ब्लॉगिंग नहीं आती है तो आप ब्लॉगिंग सीख सकते हैं आप कुछ ही महीनों में ब्लॉगिंग करना सीख जाएंगे और फिर आप ब्लॉगिंग के द्वारा पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं तो यह आपके लिए बहुत ही सुनहरा मौका होगा क्योंकि ब्लॉगिंग से आप मनचाही पैसा कमा सकते हैं और खास बात यह है कि इसमें आपको पैसे लगाने की भी कोई जरूरत नहीं होती है आप फ्री ब्लॉगर पर अपना ब्लॉग बनाकर शुरू कर सकते हैं और पैसे उससे कमा सकते हैं |
यह आप पर निर्भर करता है कि आप ब्लॉगिंग को कितना समय देते हैं| यदि आपको ब्लॉगिंग बिल्कुल भी नहीं आती है और आज श्रेया ब्लॉगिंग करना सीख सकते हैं यूट्यूब के द्वारा और यह आप निर्भर करेगा कि आप कितने टाइम में ब्लॉगिंग सीख जाते हैं कुछ लोगों को 1 साल ही लग जाता है कुछ लोगों को 2 साल भी लग जाता है और कुछ लोग केवल दो-तीन महीने में ब्लॉगिंग करना सीख जाते हैं तो यह आपकी मेहनत पर निर्भर है कि आप कितने टाइम में ब्लॉगिंग करना सीख जाते हैं
यदि आप ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको ब्लॉगिंग को काफी समय देना होगा सीखने के लिए और पैसे कमाने के लिए आपको धैर्य रखना पड़ेगा क्योंकि यदि आप धैर्य नहीं रखेंगे तो आप ब्लॉगिंग तो क्या फिर और किसी तरीके से भी पैसे नहीं कमा पाएंगे तो आपको पहले धैर्य रखना पड़ेगा और मेहनत करनी पड़ेगी यदि आप अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं त।
2-YouTube का बिजनेस
अगर आपको वीडियो बनाना अच्छा लगता है और आप वीडियो से पैसे कमाना चाहते हैं तो यूट्यूब का बिजनेस आपके लिए एक सुनहरा मौका है और इससे आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं बस आपको यूट्यूब पर कंसिस्टेंसी से वीडियो अपलोड करते रहना है और कोशिश करें कि आपकी वीडियो काफी मजेदार हो जो कि लोगों को पसंद आए और लोग वीडियो को पूरी देखें बीच में छोड़कर ना जाएं |
यदि आप चेहरा दिखाकर नहीं कमाना चाहते हैं यूट्यूब के द्वारा तो आप बिना चेहरा दिखाकर भी यूट्यूब के द्वारा कमा सकते हैं मैंने ऐसे काफी सारे यूटूबर देखे हैं जो कि अपना चेहरा नहीं दिखाते हैं लेकिन तब भी महीनों का लाखों लाखों रुपए कमा रहे हैं |
दोस्तों आपके लिए यूट्यूब पर वीडियो डालकर फेमस होने क का बहुत ही अच्छा मौका है क्योंकि लोगों को वीडियो काफी पसंद आती हैं और लोग ज्यादातर वीडियो देखना ही पसंद करते हैं तो आप यूट्यूब के जरिए अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बी फॉर लवर बढ़ा सकते हैं और उसके द्वारा भी आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं |
जैसे कि इंस्टाग्राम पर आप रील्स डालकर काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं लेकिन इसके लिए एक कंडीशन है कि आपके फॉर लवर ज्यादा होनी चाहिए तो आप यूट्यूब के द्वारा अपने किसी भी सोशल मीडिया अकाउंट पर फॉलोअर बढ़ा सकते हैं और उसके द्वारा भी पैसे कमा सकते हैं |
3-Freelancing का बिजनेस
फ्रीलानसिंग का बिजनेस एक ऐसा बिजनेस है जिसमें आपको कस्टमर online काम देता है और आप उस काम को पूरा करते हैं तो आपको पैसे मिलते हैं यह आसान काम होता है और जो लोग beginners है वह इससे आसानी से पैसा कमा सकते हैं
अगर आपको कुछ भी नहीं आता लेकिन तब भी आप बिना पैसे का बिजनेस स्टार्ट करना चाहते हैं तो आप फ्रीलानसिंग का बिजनेस कर सकते हैं यानी कि यदि आपको कुछ भी नहीं आता तब भी आप चीजें को सीख कर उनसे पैसा कमा सकते हैं |
जैसे आपको आर्टिकल लिखना नहीं आता है लेकिन आपने यूट्यूब से या तो कहीं से जैसे कि गूगल या फिर और किसी अन्य सौर्स सीख कर और फिर थोड़ी प्रैक्टिस करके उसके बाद फिर आप आर्टिकल लिखकर पैसा कमा सकते है आप पर आर्टिकल का हजार रुपए और ₹2000 या फिर उससे ज्यादा चार्ज कर सकते हैं कस्टमर से |
मैं आपको यह सलाह दूंगा कि यदि आपने फ्रीलानसिंग अभी शुरू किया है तो आप अभी कस्टमर से कम रुपए ही ले क्योंकि यदि आप ज्यादा रुपए लेंगे तो कस्टमर आपको काम नहीं देगा क्योंकि आपके पास अभी कोई एक्सपीरियंस नहीं है ।
इस वजह से शुरू शुरू में आप कस्टमर से कम रुपए लीजिए और काम अच्छा करके दीजिए ऐसे करते करते आप अपने रुपए धीरे-धीरे बढ़ाइए और फिर चाय आपने कितने भी पैसे बढ़ा दीजिए तब भी लोग आपको काम देने से इनकार नहीं करेंगे बल्कि लोग आपको ढेर सारा काम देंगे और उसके बदले आप काफी सारा पैसा कमा सकते हैं यह मुझे काफी अच्छा तरीका लगता है शुरू शुरू में पैसे कमाने का तो आप मुझे कमेंट सेक्शन में बताइए कि आपको यह तरीका कैसा लगा |
4-Affiliate Marketing का बिजनेस
Affiliate मार्केटिंग का बिजनेस एक सुंदर और एवरग्रीन बिजनेस है यानी कि यह बिजनेस कभी बंद नहीं होगा और और आप यहां से हमेशा पैसे कमाते रहेंगे अगर आप अच्छे से काम करेंगे तो मैं आपको बता दूं कि एफिलिएट मार्केटिंग में आपको कमीशन मिलता है कंपनियों के द्वारा यदि आप उनका प्रोडक्ट सेल करात हैं तो यह कमीशन 5% 10% या 15% भी हो सकता है और कुछ कंपनियां तो काफी ज्यादा कमीशन दे देती हैं यदि आप उनके प्रोडक्ट को सेल कराते हैं |
मैं आपको बताऊंगा कि कौन सी ऐसी कंपनियां है यदि जिनका आप प्रोडक्ट सेल करते हो तो आपको काफी तगड़ा कमीशन मिल जाता है यानी कि आपकी बहुत अच्छी इनकम हो जाती है |
एसिड मार्केटिंग का बिजनेस या तो आप अपने यूट्यूब चैनल पर कर सकते हैं या तो अपने ब्लॉग पर कर सकते हैं या तो फिर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी कर सकते हैं
यह काफी अच्छा बिजनेस है और लोग इससे काफी अच्छी इनकम कर लेते हैं जो लोग यूट्यूब या फिर ब्लॉगिंग से जितना कमाते हैं उससे ज्यादा तो वह affiliate मार्केटिंग से कमा लेते हैं
यदि आप केवल affiliate मार्केटिंग ही करते हैं तभी आप अच्छा कमा लेते हैं यदि आप एप्लिक मार्केटिंग के साथ ही साथ ब्लॉगिंग या फिर यूट्यूब पर भी काम करते हैं और उससे भी पैसा कमाते हैं तो आपको डबल बेनिफिट होगा आपकी इनकम और ज्यादा बढ़ जाएगी तो मैं आपको सलाह दूंगा कि आप यूट्यूब या फिर ब्लॉगिंग के साथ ही साथ एफिलिएट मार्केटिंग भी करें और अच्छा पैसा कमाया |
5-Tool website का बिजनेस
अगर आपको आर्टिकल लिखना अच्छा नहीं लगता है लेकिन लेकिन फिर भी आपका मन है कि आप ब्लॉगिंग से पैसे कमाए तो आप बिना आर्टिकल लिखें एक टूल वेबसाइट बना सकते हैं जिस पर किसी टूल को बना सकते हैं और काफी अच्छी कमाई कर सकते हैं |
आपको यदि टूल वेबसाइट बनानी है तो आप यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं टूल वेबसाइट कैसे बनाएं और उसके द्वारा आप अपनी एक टूल वेबसाइट बना सकते हैं और उस पर आपको कोई भी काम नहीं करना पड़ेगा बस समय-समय पर आप उसके लिए कुछ backlink बना दिया करें जिससे कि वह गूगल में अच्छी रैंक कर पाया और आपको अच्छा ट्रैफिक मिल सके जिसके द्वारा आप अच्छी कमाई कर सके ।
यदि आपको कोई आईडिया नहीं है किंतु वेबसाइट किस टॉपिक पर बनाया तो नीचे दिए गए कुछ टॉपिक का यूज करके आप एक अच्छी टूल वेबसाइट बना सकते हैं ।
- Speedometer
- Speed test
- YouTube Thumbnail Downloader
- Instagram vedio Downloader
- APk Downloader
- Backlink Checker
- plagiarism checker
- Privacy Policy Generator
- Contact us Page downloader
- Article spinner
- Sitemap generator
- Schema generator
6-Refer & Earn का बिजनेस
Refer & Earn का बिजनेस अगर आप करते हैं तो आप पर रेफर का ₹50 तो आराम से कमा लेंगे यदि आपकी सोशल मीडिया अकाउंट फॉलोवर अच्छे हैं तो आप Refer & Earn का बिजनेस कर सकते हैं और ढेर सारे रुपए कमा सकते हैं मैंने कुछ ऐसे भी आप देखे हैं जो ₹1200 देते हैं पर रेफर का यदि आप एक रेफर करते हैं तो आपको ₹1200 मिलते हैं|
कुछ ऐसे ऐप हैं और कुछ ऐसी वेबसाइट हैं जिनको अगर आप अपने दोस्त को या फिर किसी को रेफर करते हैं तो आपको ₹1500 मिलते हैं तो नीचे मैंने कुछ ऐप कैसे बताएं हैं जिनको की अगर आप अपने दोस्त या फिर किसी और को रेफर करते हैं तो आपको काफी अच्छे पैसे मिल जाते हैं |
- 5Paisa
- Batball11
- EarnKaro
- My11Circle
- TaskBucks
- Winzo
7-Social Media का बिजनेस
सोशल मीडिया का बिजनेस एक बहुत ही ज्यादा चलने वाला बिजनेस है क्योंकि आजकल हम लोग जो भी सोशल मीडिया एप्स यूज करते हैं उन सब पर मोनेटाइजेशन होता है जैसे कि इंस्टाग्राम और फेसबुक हम ज्यादातर यूज करते हैं उन पर मोनेटाइजेशन है यदि हमारे अच्छे खासे पलवल हो जाते हैं तो हमारा मोनेटाइजेशन इनेबल हो जाता है और हम कमाई करना शुरू कर देते हैं |
जैसे कि यदि आपके इंस्टाग्राम पर 5000 फॉर लोगों से ज्यादा हो जाते हैं तो आपका इंस्टाग्राम मेट्राइजेशन इनेमल हो जाता है ऐसा मैंने नोटिस किया है जो कंसिस्टेंसी से इंस्टाग्राम पर काम करते हैं उनका मोटिवेशन जल्दी इनेबल हो जाता है जबकि उनके कम फॉलोवर होते हैं तो यदि आप लगातार काम करेंगे इंस्टाग्राम पर तो आप अच्छा पैसा कमा पाएंगे |
अगर आपके अच्छे फॉलोवर हो जाते हैं तो आपको sponsored पोस्ट भी आने लगते हैं | यदि आप उनको करते हैं तो आप उनसे भी पैसे कमा सकते हैं तो यह मुझे काफी अच्छा तरीका लगता है सोशल मीडिया से पैसे कमाने का तो आज ही अपना सोशल मीडिया अकाउंट बनाएं और मेहनत से काम करें और अच्छा पैसा कमाए ।
8-Course Launch का बिजनेस
आपको किसी टॉपिक के बारे में अच्छी नॉलेज है और आप चाहते हैं कि वह नॉलेज को आप दूसरों तक पहुंचा पाए । तो आप अपना कोर्स लांच कर सकते है और उसके द्वारा अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं जैसे कि मैं मान लेता हूं कि आपका पूरा 1 साल का कोर्स ₹5000 का है और उसको 100 लोगों ने लिया है तो आपके पास ₹500000 आ जाएंगे बहुत ही आसानी से आ जाएंगे तो कोर्स लांच का बिजनेस एक बहुत ही एवरग्रीन बिजनेस है।
यदि आप सोच रहे हैं कि आप अपने कोर्स को कहां लांच करें तो आप ऑनलाइन का सहारा ले सकते हैं आप अपनी सोशल मीडिया अकाउंट पर अपने course लांच की डिटेल डाल सकते हैं या तो फिर आप यूट्यूब या फिर ब्लॉगिंग के द्वारा अपने कोर्स की डिटेल लोगों तक पहुंचा सकते हैं और उधर से पैसे कमा सकते हैं |
9-E-book का बिजनेस
अगर आप किसी को पीडीएफ के रूप में नॉलेज देना चाहते हैं या फिर बुक के रूप में नॉलेज देना चाहते हैं तो आप E book सकते हैं और उसको सेल करके बिजनेस कर सकते हैं |
आप आपकी E book बुक का अच्छा खासा प्राइस रख सकते हैं लेकिन मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अपनी ई बुक का प्राइस कम रखिए जिससे कि ज्यादातर लोग आपकी ईद को खरीद पाए और नॉलेज ले पाए जैसे जैसे आपको एक्सपीरियंस होता जाए आप अपनी ई बुक का प्राइस बढ़ा सकते हैं लोग तब भी उसको खरीदने के लिए तैयार हो जाएंगे ।
अगर आपको ई बुक सेल करनी है तो आप सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं यूट्यूब का या तो फिर ब्लॉगिंग का इस्तेमाल करके आप अपनी e-book को सेल कर सकते हैं।
10-Rent का बिजनेस
Rent का बिजनेस करके आप अच्छा खासा महीने का कमा सकते हैं यदि आपके पास कोई भी कमरा या मकान खाली हो तो आप उसको किराए पर उठाकर अच्छा पैसा कमा सकते हैं या फिर किसी का मकान किराए पर उठवा कर आप उससे थोड़ा बहुत कमीशन ले सकते हैं |
जैसे मान लेते हैं आप से किसी ने कहा कि भाई मुझे घर किराए पर उठाना है तू कोई कस्टमर ढूंढ कर ले आ मैं तुझे थोड़ा सा अपना कमीशन दे दूंगा और हर महीने 10 परसेंट का कमीशन देता रहूंगा | तो आपने एक कस्टमर ढूंढ कर ले आए जो हजार रुपए दे रहा है किराए के मकान के लिए तो आप उसमें से ₹100 आपकी जेब में आ जाएंगे हर महीने | तो यह भी काफी सही बिजनेस है आपको इसके लिए ज्यादा मेहनत नहीं करनी पड़ेगी और आप आसानी से किसी को भी किराए का मकान दिलवा सकते हैं |
आजकल जनसंख्या इतनी ज्यादा हो गई है कि हर कोई किराए का मकान ढूंढ रहा है तो आप आसानी से किसी ना किसी को किराए का मकान दिला सकते हैं और मकान मालिक से कमीशन ले सकते हैं |
11-Tailor का बिजनेस
अगर आपको सिलाई करना आता है और आप काफी अच्छी सिलाई कर लेते हैं तो आप घर में ही टेलर का बिजनेस कर सकते हैं आप आस पड़ोस के कपड़े ले सकते हैं उनको उनको सिल कर ग्राहक से पैसे कमा सकते हैं |
काफी सारे टेलर दुकान किराए पर लेते हैं तब अपनी दुकान खोलते हैं लेकिन अगर आप घर में भी खोल लेंगे तो भी आपकी अच्छी खासी इनकम होती रहेगी इसके लिए आपको अपने बिजनेस का प्रचार अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर या अपने दोस्तों को करना होगा जिससे कि वह आपको कपड़े दें और आप उन कपड़ों को सिल कर उनसे पैसा कमाए |
12- Dance Classes का बिजनेस
Dance Classes का बिजनेस आज के टाइम का सबसे अच्छा बिजनेस मुझे लगता है क्योंकि आजकल लोगों को डांस काफी पसंद आता है और आज के समय में लोग काफी अच्छे-अच्छे डांस कर लेते हैं यदि आप डांस अच्छा करते हैं और आप अच्छा सिखा सकते हैं तो आप अपने डांस क्लास का बिजनेस खोल सकते हैं यह आप चाहे तो घर पर भी कर सकते हैं अपने घर में कोई भी कमरा खाली करके उसमें बच्चों को डांस सिखा सकते हैं और उनसे पैसे अच्छे कमा सकते हैं |
अगर आप अपने डांस की वीडियो यूट्यूब पर भी डालते हैं या अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर भी डालते हैं तो आपको और अच्छे व्यू मिल जाएंगे और आप धीरे-धीरे फेमस भी होंगे जिससे कि आपके फॉलोवर भी बढ़ेंगे और सब्सक्राइबर भी बढ़ेंगे जिसके जरिए आप काफी अच्छा पैसा कमा कमा पाएंगे
Dance Classes का बिजनेस मुझे काफी अच्छा लगता है लेकिन मुझे डांस नहीं आता है तो मैं यह वाला बिजनेस नहीं कर पाता हूं लेकिन अगर आपक डांस आता है तो आप यह वाला बिजनेस जरूर करें क्योंकि यह वाला बिजनेस चलने के काफी सारे चांसेस हैं |
13-Interior Designing का बिजनेस
Interior Designing का बिजनेस करके प्रतिदिन हजार रुपए तक कमा सकते हैं यानी कि यदि आप हजार रुपए कमाते हैं इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस करके तो आप महीने के ₹30000 कमा सकते हैं बहुत ही आसानी से इसमें आपको बस हाथ पैर चलाने होते हैं और सब सामान तो आपको कराने वाला ही देता है जो कि घर की इंटीरियर डिजाइनिंग करा रहा होगा या अपने शॉप की इंटीरियर डिजाइनिंग करा रहा होगा |
अगर आपको इंटीरियर डिजाइनिंग का बिजनेस सीखना है तो आप यूट्यूब पर ऑनलाइन सीख सकते हैं फ्री में और कर अच्छा खासा कमा सकते हैं ऑफलाइन |
14-Reselling का बिजनेस
Reselling का बिजनेस काफी अच्छा बिजनेस है इसमें आपको चीजें खरीद कर बेच देनी होती है लेकिन उसमें पैसे लग जाते हैं ।तो मैं आपको ऐसा तरीका बताऊंगा कि आप अपना चीज बिना खरीदें उसके दाम बढ़ाकर सेल सकते हैं ऑनलाइन और दूसरों से अच्छा पैसा कमा सकते हैं |
जैसे कि मीशो आपने देखा होगा जो कि कितना ट्रेनिंग में चल रहा है | उसमें लोग कोई भी प्रोडक्ट लेते हैं उस पर अपना मार्जिन लगाकर दूसरों को फेल कर देते हैं तो यह काफी अच्छा मुझे तरीका लगाने से रेसलिंग का और यह बिजनेस काफी लोगों ने किया काफी अच्छे पैसे कमाए मैंने भी बिजनेस किया और मैंने भी 3000 से ज्यादा रुपए कमाए हैं |
मैंने ₹3000 कमाए क्योंकि मैंने इसके बहुत कम काम किया यदि आप सही से मेहनत करेंगे तो आप ₹30000 महीने का आराम से निकाल लेंगे ।
15-Insurance Agent का बिजनेस
आप किसी भी कंपनी में Insurance Agent बन सकते हैं और उसके द्वारा पैसे कमा सकते हैं आपके पैसे आप पर निर्भर करेंगे कि आप उस कंपनी की कितनी सेल करते हैं या फिर कितने इंश्योरेंस कराते हैं एक अच्छा तरीका होता है और काफी सारे लोग आजकल अपना इंश्योरेंस करा रहे हैं जैसे कि हेल्थ इंश्योरेंस , कार इंश्योरेंस बाइक इंश्योरेंस और भी कई सारे अन्य इंश्योरेंस लोग कराते हैं तो आप इंश्योरेंस एजेंट बनकर काफी सारे इंश्योरेंस करा सकते हैं और अच्छी इनकम इनकम कर सकते हैं कमीशन के द्वारा |
कुछ कंपनियां काफी अच्छा कमीशन देती हैं जैसे कि मैंने नीचे कुछ कंपनियों के नाम दिए हैं यदि आप उनके इंश्योरेंस एजेंट बन जाते हैं तो आपको काफी अच्छा कमीशन मिलेगा |
- Max Life Insurance
- HDFC Life Insurance
- ICICI Prudential Life Insurance
- Reliance Life Insurance
- Life Insurance Corporation of India
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि यह 15 तरीके आपको समझ में आए होंगे और आप भी बिना पैसे के बिजनेस कैसे स्टार्ट करें समझ गए होंगे आशा करता हूं कि आपका दिन शुभ हो और आप जीवन में काफी अच्छी तरक्की करें ।
FAQs
₹ 1000 में कौन सा बिजनेस शुरू करें?
हजार रुपए को आप किसी को किस्त पर दे सकते हैं उसके द्वारा इंटरेस्ट पर पैसे ले सकते हैं
सबसे सस्ता व्यापार कौन सा है?
Blogging का बिजनेस
YouTube का बिजनेस
Freelancing का बिजनेस
Affiliate Marketing का बिजनेस
Tool website का बिजनेस
Refer & Earn का बिजनेस
Social Media का बिजनेस
Course Launch का बिजनेस
E-book का बिजनेस
Rent का बिजनेस
Tailor का बिजनेस
Dance Classes का बिजनेस
Interior Designing का बिजनेस
Reselling का बिजनेस
Insurance Agent का बिजनेस
बिना पैसों के बिजनेस कैसे शुरू करें?
Blogging का बिजनेस
YouTube का बिजनेस
Freelancing का बिजनेस
Affiliate Marketing का बिजनेस
Tool website का बिजनेस
Refer & Earn का बिजनेस
Social Media का बिजनेस
Course Launch का बिजनेस
E-book का बिजनेस
Rent का बिजनेस
Tailor का बिजनेस
Dance Classes का बिजनेस
Interior Designing का बिजनेस
Reselling का बिजनेस
Insurance Agent का बिजनेस