Blog Start Karne Me Kitna Kharcha Aata Hai :- हेलो दोस्तों मेरा नाम कपिल है और आपका मेरे ब्लॉग में स्वागत है आज मैं आपको बताऊंगा कि एक ब्लॉग वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आता है ।
अगर आपको भी ब्लॉगिंग करनी हैं और आपने सोच लिया है कि आपको अपना करियर ब्लॉगिंग में बनाएंगे या फिर आप ब्लॉगिंग को part-time करेंगे जिससे कि आप पैसे कमा पाए।
अगर आपको सच में लगता है कि आप ब्लॉगिंग कर सकते हैं तो ब्लॉगिंग कीजिए वस आप चाहते है की आपका काम से काम खर्चा आये तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए |
इसके के साथ आपको कुछ टिप्स दे दूंगा जिससे कि आपका खर्चा कुछ कम हो पाए और आप कम खर्चे में अपना ब्लॉग या फिर वेबसाइट बना पाए।
ब्लॉग वेबसाइट बनाने में कितना खर्चा आता है?
तो चलिए जान लेते हैं कि ब्लॉग या वेबसाइट को बनाने में क्या क्या खर्चा आपको करना पड़ सकता है |
पहले मैं आपको खर्चे बता देता हूं कि खर्चे क्या-क्या हो सकते हैं फिर मैं आपको बताता हूं कि आप कम खर्चा कैसे कर सकते हैं अगर आप पहली बार ब्लॉग या फिर वेबसाइट बना रहे हैं |
डोमेन का खर्चा
यदि आप ब्लॉगर से स्टार्ट कर रहे हैं तो आपको उधर एक subdomain मिलता है तो अगर आपको subdomain पर ब्लॉगिंग नहीं करनी है आपको एक कस्टम डोमेन ले सकते है तो आप कस्टम डोमेन लेने के लिए होस्टिंगर या फिर गोडैडी से खरीद सकते हैं और डोमैन अपने ब्लॉगर के साथ कनेक्ट कर सकते हैं ।
जब भी आप डोमेन खरीदे तब ध्यान रखें कि आपका डोमिंग एक टॉप लेवल डोमेन होना चाहिए तभी आपको उस पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल मिलेगा क्योंकि अगर आपने ऐसा वैसा डोमिन ले लिया जिसका प्राइज बहुत कम है और वह टॉप लेवल डोमिन नहीं है तो आप उस पर गूगल ऐडसेंस का अप्रूवल नहीं ले पाएंगे |
अब आप पूछेंगे कि यह टॉप लेवल डोमेन क्या होते हैं और कितने होते हैं टॉप लेवल डोमिन तो मैं आपको नीचे बता देता हूं कि टॉप लेवल डोमेन मैं कितने डोमिन आ जाते हैं ।
- .com
- .in
- .net
- .org
- .xyz
- .tech
- .edu
- .site
यह सारे जो ऊपर दिये गए हैं सारे टॉप लेवल डोमेन है आप इनमें से कोई भी डोमेन खरीद सकते हैं गोडैडी पर या फिर होस्टिंगर पर
और डोमिन खरीदने मैं ज जो खर्चा आएगा वह आपको ₹150 से लेकर ₹1500 तक आ सकता है वह आपके ऊपर डिपेंड करता है कि आप कौन सा डोमैन चूज करते हैं अगर आप सस्ता वाला डोमैन चूज करते हैं तो आपको कम खर्चा आएगा बस आपको एक टॉप लेवल डोमैन चूज करना है |
होस्टिंग का खर्चा
अगर आपका मन है कि आप वर्डप्रेस पर अपनी ब्लॉगिंग की जर्नी स्टार्ट करें तो आपको एक होस्टिंग लेनी पड़ेगी और होस्टिंग एकदम अच्छी होनी चाहिए जिससे कि आपको कोई भी दिक्कत ना आए आपकी वर्डप्रेस वेबसाइट में या फिर ब्लॉग में क्योंकि अगर आप एक ऐसी होस्टिंग खरीद लेंगे जो कि सस्ती तो है लेकिन इतनी अच्छी नहीं है तो आपको काफी सारी दिक्कतें आ सकती हैं आपके ब्लॉग में या फिर वेबसाइट में ।
जब भी आप होस्टिंग खरीदें तो पहले पता करने की उस कंपनी की होस्टिंग सही है या फिर नहीं और अगर उस होस्टिंग को लोगों ने ले रखा है तो उन्हें कोई भी दिक्कत आती है या फिर नहीं अगर नही आई तो आप भी उस होस्टिंग को खरीद सकते हैं ।
तो अगर आप जानना चाहते हैं कि ऐसी कौन सी कंपनी है जिससे कि आपको अच्छी होस्टिंग खरीद सकती है और आपको 1 साल के लिए फ्री डोमेन भी मिल सकता है और आप कोई सा भी डोमैंस चूस कर सकते हैं तो ऐसी होस्टिंग खरीदने के लिए आप नीचे दी गई लिंक पर क्लिक कर सकते हैं और होस्टिंग खरीद सकते हैं ।
तो होस्टिंग का खर्चा आपको लगभग ₹3000 से लेकर ₹3500 तक का आ सकता है अगर आप होस्टिंगर से होस्टिंग खरीदते हैं ।
एसएसएल का खर्चा
जब भी आप होस्टिंग खरीदते हैं तो उसमें चेक करें कि आपको एसएसएल उसमें फ्री मिला या फिर नहीं क्योंकि अगर आपकी वेबसाइट मे एसएसएल नहीं होगी तो गूगल ऐडसेंस उस पर अप्रूवल नहीं मिलेगा तो इस वजह से अगर आप की होस्टिंग में फ्री में एसएसएल नही मिल रहा है तो आपको फिर उसको खरीदना पड़ेगा ।
और आपको एसएसएल का खर्चा अलग से देना पड़ेगा और वह हजार रुपए तक हो सकता है ।
प्लगइन का खर्चा
वैसे तो आपको काफी सारी प्लगइन फ्री में मिल जाते हैं और आप उनका अच्छे से इस्तेमाल कर सकते हैं आपको पेड़ प्लगइन की जरूरत नहीं पड़ती है तो इसके लिए आपको फिर कोई भी खर्चा नहीं देना पड़ता है लेकिन अगर आप कोई पेड़ प्लगइन को खरीदते हैं तो आपको लगभग $50 से लेकर $250 तक देना पड़ सकता है ।
थीम का खर्चा
वैसे ही आपको काफी सारी थीम फ्री में मिल जाती हैं जैसे कि generate press, astra और भी अन्य थीम आपको फ्री में मिल जाती है लेकिन कुछ लोग इनका प्रीमियम वर्जन खरीदते हैं तो उनको लगभग $50 से लेकर ढाई $100 तक देना पड़ जाता है |
फ्री में ब्लॉगिंग कैसे शुरू करें?
अगर आपको फ्री में ब्लॉग्गिंग करनी है तो आप फ्री ब्लॉगर का इस्तमाल कर सकते है क्युकी ब्लॉगर एक गूगल का प्रोडक्ट है जो की बिलकुल फ्री है तो हर कोई ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग कर सकते है |
निष्कर्ष
तो आप समझ ही गए होंगे कि एक ब्लॉक को बनाने में कम से कम ₹3000 से लेकर ₹3500 तक का खर्चा आपका आ सकता है अगर आप एक ठीक-ठाक ब्लॉक बनाएंगे अगर आप एक प्रोफेशनल ब्लॉक बनाते हैं और उसके लिए काफी चीजें खरीदते हैं तो आपका खर्चा काफी बढ़ जाता है ।
तुरंत पूछे जाने बाले सबाल
एक साधारण सा ब्लॉक बनाने में कितना खर्चा आता है
अगर आपको एक साधारण सा ब्लॉग बनाना है तो उसके लिए आपको ₹3000 से ₹3500 तक का खर्चा 1 साल का आ सकता है ।
क्या ज्यादा खर्चा करने से मेरा ब्लॉग जल्दी ग्रो होगा
जी नहीं आपका ब्लॉक जल्दी गुरु नहीं होगा बल्कि आप बिना खर्चा करके और मेहनत करके अपना ब्लॉक खुद ग्रुप कर सकते हैं इसमें आपको ज्यादा खर्चा करने की जरूरत नहीं है