Blog Ko Google Search Me Kaise Laye

Blog Ko Google Search Me Kaise Laye, Blog Ko Google Search Console Me Kaise Add Kare(अपने Blog को Google Search Console में कैसे Add करे?) अगर आप इन सब सवालों के उत्तर ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉक पोस्ट में आए हैं आज के इस पोस्ट में मैं आपको बहुत ही डिटेल के साथ बताऊंगा जिससे कि आप अपने ब्लॉग को गूगल सर्च कंसोल में जोड़ सकें |

यदि आपके पास कोई भी डोमैन नही लेकिन आपके पास सब डोमैन है तब भी आप उसको गूगल सर्च कंसोल में ऐड कर सकते हैं और गूगल सर्च में ला सकते हैं

अगर आपको अपने ब्लॉग पोस्ट में भर भर के ट्रैफिक चाहिए तो आपके ब्लॉग पोस्ट गूगल में आने चाहिए पर इसके लिए आपके सारे ब्लॉक पोस्ट की यूआरएल गूगल सर्च कंसोल में सबमिट होने चाहिए और इंडेक्स होनी चाहिए तभी आप गूगल सर्च में आ पाएंगे और अच्छा ट्रैफिक आपके ब्लॉग पर आएगा ।

Blog Ko Google Search Me Kaise Laye

1-Google Search Console पर जाए

पहले आपको नीचे दी गई यूआरएल पर क्लिक करना होगा जिससे कि आप इस वेबसाइट पहुंच जाएं जो कि नीचे दी गई फोटो में दिख रही है |

2-Url Submit करे

अब जब आप गूगल सर्च कंसोल की वेबसाइट पर पहुंच जाएंगे तब आपको url prefix मैं अपना ब्लॉक का यूआरएल डालना है और continue पर क्लिक कर देना है |

3-Ownership Verify करे

Continue पर क्लिक करने के बाद आपको ownership verify करना होगा इसके लिए आपको html tag पर क्लिक करना होगा ।

जैसे ही आप html tag पर क्लिक करेंगे आपको एक कोड दिखाई पड़ेगा उसके बगल में एक कॉपी करने का ऑप्शन दिया गया होगा उस पर आप को क्लिक करके कॉपी कर लेना है |

अगर आप ब्लॉगर यूज़ करते हैं हम तो आपको अपने blogger दशबोर्ड मैं आ जाना है और Theme किस सेक्शन पर क्लिक करना है उसके बाद आपको 3dot देखेंगे आपको उन 3dot पर क्लिक करके edit html पर क्लिक करना होगा |

उसके बाद आप देख पा रहे होंगे आपको वैसे ही दिखेगा जैसे नीचे दी गई फोटो में दिख रहा है आपको इस कोड को <head> के जस्ट नीचे एंटर करके कॉपी कर देना उसके बाद आपको सेव कर देना ।

अगर आपको कोई भी दिक्कत हो रही हो तो नीचे दी गई फोटो में आप ध्यान से देख सकते हैं मैंने यह कोड <head> के जस्ट नीचे एंटर करके कॉपी किया है |

अगर आप वर्डप्रेस यूज़ करते हैं तो आपको अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में लॉगिन करना है उसके बाद आपको अपने appreance वाले सेक्शन में क्लिक करके theme file editor पर क्लिक करना है उसके बाद आपको right साइड बार में header.php को ढूंढना है उसके बाद आपको <head> के नीचे एक एटर करना है और उस कोड को पेस्ट कर देना उसके बाद आपको update file पर क्लिक कर देना है आपकी फाइल अपडेट हो जाएगी ।

यह सब करने के बाद आपको अपने गूगल सर्च कंसोल मे दोबारा आ जाना है और वेरीफाई पर क्लिक कर देना है जैसे ही आप वेरीफाई पर क्लिक करेंगे तो आपका ownership verify हो जाएगा उसके बाद आप अपने जो पोस्ट के यूआरएल को गूगल सर्च कंसोल में इंडेक्स करवा सकते हैं और अपने पेज को गूगल में ला सकते हैं |

अपने Blog को Google Search Console में कैसे Add करे?

  • Google Search Console पर जाए ।
  • अपना ब्लॉग का url submit करे ।
  • आपको अलग अलग तरीके मिल जायेंगे ownership verify करने के ।
  • आप किसी भी तरीके से ownership verify कर सकते है।
  • Ownership verify होने के बाद अपने ब्लॉग और ब्लॉग पोस्ट का लिंक सुबमित् कर से url inspection मे ।
  • Request indexing पर click कर दे index करने के लिए

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको समझ में आई होगी और अगर आपको कोई भी दिक्कत आ रही है तो आप मुझसे कमेंट में पूछ सकते हैं ।

FAQs

मैं गूगल सर्च कंसोल में ब्लॉग कैसे जोड़ूं?

Google search console की वेबसाइट पर जाकर अपने ब्लॉग का यूआरएल डालकर वेरीफाई करे |

Leave a Comment