हेलो दोस्तों अगर आप नहीं जानते बिजनेस क्या है? इसका सही मतलब नहीं जानते हैं तो आज आप इस ब्लॉग पोस्ट के द्वारा जान जाएंगे Business Kya Hai और उसी के साथ ही साथ में आपको बताऊंगा की अच्छा Business Kaise Kare.
यदि आप भी एक अच्छा Business Kaise Kare का उत्तर ढूंढ रहे हैं तो आप बिल्कुल सही ब्लॉक पोस्ट में आए हैं आज मैं आपको पूरी जानकारी दूंगा कि बिज़नेस क्या है और अच्छा बिज़नेस कैसे करे और कैसे अपना खुद का बिजनेस शुरू करें|
बिजनेस करने के तो काफी सारे तरीके होते हैं लेकिन लोक सही तरीका ही नहीं जानते कि बिजनेस कैसे किया जाता है और उसको आगे कैसे बढ़ाया जाता है इस वजह से आज के समय में ज्यादा लोग जॉब करते हैं |
आज इस पोस्ट के द्वारा आपको बिजनेस क्या है का सही मतलब पूरी अच्छी तरह पता चलेगा और आप बिजनेस कैसे कर सकते हैं वह भी आपको आज इसी पोस्ट में बहुत ही अच्छे तरीके से मालूम पड़ेगा और आपको बिजनेस करने का अनुभव आ जाएगा ।
बिज़नेस क्या होता है या बिज़नेस क्या है ?
आप हमेशा सोचते होंगे कि बिजनेस वह करता है जो कोई दुकान खोलता है हम सबके मन में यही गलतफहमी होती है हम समझते हैं कि अगर किसी इंसान ने दुकान खोली है तो वह बिजनेस कर रहा है लेकिन यह बिजनेस का सही मतलब नहीं है बिजनेस का सही मतलब यह है कि आप बिजनेस के द्वारा पैसिव इनकम जनरेट कर पाये अब आप पूछेंगे कि पैसिव इनकम क्या होती है |
तो मैं आपको यह बता दूं कि पैसिव इनकम उसे कहते हैं जिसमें कि अगर आप एक बार पैसा लगाते हैं तो आपको दोबारा पैसा लगाने की जरूरत नहीं होती है उसके बाद आपको अपने आप पैसे आना शुरू हो जाते हैं जैसे कि आपने एक घर बनवाया और उस घर को क्राय पर उठा दिया तो अब आपको उसमें पैसा लाने कोई भी जरूरत नहीं है अब आपको किराए के रूप में पैसे आते रहेंगे तो यह एक असली बिजनेस होता है जहां आपने एक बार पैसा लगाया अब आपको वहां से पैसे आते रहेंगे |
तो आप समझ ही गए होंगे कि बिजनेस किसे कहा जाता है बिजनेस वह होता है जिसमें आप पैसिव इनकम जनरेट कर पाए लेकिन हम क्या सोचते थे कि यदि कोई दुकान खोल लेता है तो वह बिजनेस करने लगता है ऐसा कुछ नहीं होता है बिजनेस में आपको बिना काम किये ही पैसा आने चाहिए या फिर आपने कुछ टाइम के लिए काम किया उसके बाद से आपको पैसे आने लगे बिना काम करने पर उसे बिजनेस करते हैं |
बिजनेस कितने प्रकार के होते हैं?
- रिटेलर का बिजनेस
- मैन्युफैक्चरिंग का बिजनेस
- बिज़नेस डिस्ट्रीब्यूशन
- मार्केटिंग का बिज़नेस
- बिज़नेस फ्रेंचाइजी
- बिज़नेस मल्टी लेवल
Business Kaise Kare( Business Kaise Kare In Hindi)
Business Start Kaise Kare(कैसे अपना खुद का बिजनेस शुरू करें)
आप हमेशा सोचते होंगे कि बिजनेस की शुरुआत कैसे होती है कैसे लोग बिजनेस को शुरू करते हैं और लाखों करोड़ों रुपए कमाते हैं तो चलिए आज मैं आपको बताऊंगा कि आप बिजनेस कैसे शुरू कैसे कर सकते हैं जो बड़े-बड़े लोग होते हैं वह अपनी बिजनेस की कैसे शुरुआत करते हैं |
यदि आपको एक अच्छा खासा बिजनेस शुरू करना है और आप अपने बिजनेस को आगे ले जाना चाहते हैं तो आपको अपने आसपास की प्रॉब्लम को अच्छे से समझना होगा कि आसपास लोगों को क्या क्या दिक्कत है क्योंकि एक बिजनेस हमेशा प्रॉब्लम या दिक्कतें को सही करने के लिए शुरू किया जाता है जैसे आपने फ्लिपकार्ट और अमेजॉन के बारे में सुना होगा उन्होंने क्या किया कि अपने आसपास की दिक्कतों को देखा जैसे कि लोग यदि बाजार से सामान खरीदने जाते हैं |
लेकिन उनको अपना मनचाही सामान नहीं मिल पाता है और उनका काफी टाइम भी बर्बाद होता है और पैसे भी बर्बाद होते हैं तो इसलिए इन लोगों ने एक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म बना दिया शॉपिंग करने का जहां से लोग अपनी मनचाही चीजों को खरीद सकते हैं और उसके लिए उन्हें कहीं जाने की जरूरत नहीं है अपने घर बैठे हुए उस सामान को मंगा सकते हैं और उन्हें अपना समय बर्बाद करने की भी कोई जरूरत नहीं है ।
इसलिए आपको देखना है कि आपके आसपास क्या-क्या दिक्कतें हैं और आप उन दिक्कतों को कैसे हल करते हैं यदि आप उन दिक्कतों को बहुत ही आसानी से हल कर देंगे तो आपका बिजनेस काफी आगे जाएगा | तो यही मैं आपको बता रहा हूं कि बिजनेस की शुरुआत कैसे होती है आशा करता हूं कि आपको समझ में आ गया होगा |
1- बिजनेस आइडिया को चुनिए
आजकल काफी सारे बिजनेस मार्केट में खुल चुके हैं लेकिन आज भी मार्केट में कुछ ऐसे बिजनेस है जो अभी नहीं खुले हैं या उनके बारे में कोई बात ही नहीं करता है तो आप ऐसे बिजनेस को चुन्नू जिस बिजनेस में और कोई इतना अच्छा ना कर रहा हो और आप अच्छा काम करके उस बिजनेस को आगे ले जा सके |
मैंने आपको बिजनेस की आईडिया बता रखे हैं तो यदि आप बिजनेस का आईडिया जाना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें |
2-बिजनेस की डिमांड देखिये मार्केट में
अगर आपने अपना बिजनेस आइडिया चुन लिया है तो आपको उसकी डिमांड देखनी है कि मार्केट में क्या डिमांड है उसकी ।
यदि आपने अपना बिजनेस खोलने का सोच लिया है लेकिन मार्केट में आपके बिजनेस की कोई भी डिमांड नहीं है तो आपका बिजनेस फेल हो जाएगा यानी कि फ्लॉप हो जाएगा तो बिजनेस शुरू करने से पहले यह देख लीजिए कि मार्केट मैं आपके बिजनेस की कितनी डिमांड है आपको यह खुद ही अंदाजा लगाना है कि आपका बिजनेस चल पाएगा या फिर नहीं है |
मेरी कही गयी इस बात से आप डिमोटिवेट ना हो और परेशान ना हो कि भी कुछ ऐसे बिजनेस होते हैं जिनकी मार्केट में बहुत ज्यादा जरूरत होती है और जैसे ही वो खुजिनकी मार्केट में बहुत ज्यादा जरूरत होती है और जैसे ही वो बिजनेस मार्केट में आता है तू लोगों की भीड़ लग जाती है उस बिजनेस के आगे |
तो आप डिमोटिवेट ना हो यह देखें कि आपका बिजनेस मार्केट में चल पाएगा या फिर नहीं यदि आपने ठान लिया है कि आप अपना बिजनेस चीज के ऊपर खोलेंगे जो आपने सोचा है तो आपका बिजनेस चलकर ही रहेगा बस आपको अपने आसपास देखना है कि आपका बिजनेस चल पाएगा या फिर नहीं |
3- बिजनेस के बारे में ज्यादा सीखिए
आपने जो भी बिजनेस शुरू किया है उस बिजनेस को कितने लोग और पहले से कर रहे हैं उनके बारे में पढ़िए अगर आपको इंफॉर्मेशन ऑनलाइन मिल रही हो या फिर आप उनके पास जाकर पूछ सकते हैं कि आपने कैसे अपना यह बिजनेस शुरू किया है या तो फिर आप खुद से ही उनका analysis कर सकते हैं और उसके मुताबिक अपने बिजनेस को आगे बढ़ा सकते हैं और आप उनको को पीछे छोड़ सकते हैं
4- कोशिश करते रहिए
आपने बिजनेस शुरू कर लिया है तो आप अपने बिजनेस के लिए जितनी कोशिश हो पाए, जितनी मेहनत हो पाए कोशिश करिए कि आप अच्छी मेहनत करें और अपने बिजनेस को काफी आगे तक ले जाएं क्योंकि अगर आप कोशिश करना ही छोड़ देंगे तो आपका बिजनेस कभी नहीं चल पाएगा और आपने जितने भी investment कर रखे अपने बिजनेस में वह सब खराब हो जाएगा और आपका टाइम भी बर्बाद हो जाएगा तो कोशिश करते रहिए एक ना एक दिन आपको फल जरुर मिलेगा |
5-टाइम लगेगा
आपको चीजों के साथ ही साथ अपने बिजनेस को काफी टाइम देना पड़ेगा क्योंकि 1 या फिर 2 साल में किसी का बिजनेस ग्रो नहीं कर जाता बिजनेस ग्रो करने के लिए काफी टाइम लगता है काफी धैर्य रखना पड़ता है उसी के साथ ही साथ आपको मेहनत करनी होती है अगर आप अपना बिजनेस जल्दी ग्रो करना चाहते हैं तो आपको लगातार मेहनत करनी है और धैर्य रखना है और अपने बिजनेस को टाइम देना है जिससे कि आप एक बेहतर बिजनेस कर पाए और आपको कोई पीछे ना छोड़ पाए बिजनेस के मामले में तो सब्र रखिए और टाइम दीजिए अपने बिजनेस को |
6-टीम बनाइये
यदि आप अकेले बिजनेस करना चाहते हैं तो यह आपकी सबसे बड़ी गलतफहमी है क्योंकि आप अकेले कितने सारे काम को संभालेंगे यदि आपका छोटा बिजनेस है तब तो वह चल सकते है और आप अकेले काम कर सकते हैं लेकिन यदि आप कुछ बड़ा प्लान कर रहे हैं या फिर कुछ बड़ा बिजनेस करना चाह रहे हैं तो आपको अपने लिए एक टीम बनानी होगी और टीम आपको ऐसी बनानी होगी जो आपका साथ दे आपको बीच रास्ते पर छोड़कर ना जाए और मुश्किल में आप को मोटिवेट भी करें और हमेशा धैर्य रखें
आप हमेशा ऐसे लोग को चुनिए जो आपको लगता है कि यह लोग काफी सही हैं इनमें धैर्य काफी है और इनमें दिमाग भी काफी तेज चलता है यह लोगों अच्छे से बात करना जानते हैं और लोगों को अच्छे से मना लेते हैं लोगों को हंसा भी लेते हैं तो ऐसे लोग आपको अपने बिजनेस में रखने है
जैसा कि मैंने ऊपर बताया है तभी आप एक बेहतर बिजनेस बना पाएंगे वरना तो आप अपना बिजनेस डूबा देंगे अगर आपने गलत लोग रख लिए जिनमें काफी नेगेटिव हो और वह कुछ ना करना जानते हैं ना वह कुछ सीखना चाहते हैं ना वे कुछ सिखाना चाहते हैं बस आराम करना चाहते है तो ऐसे लोग आपके बिजनेस को बर्बाद कर देंगे और ऐसे लोगों से कृपया सावधान रहें जब आप बिजनेस करने का सोच रहे हैं और बिजनेस करते समय भी ऐसे लोगों से दूर रहे क्योंकि यह लोग आपके कभी काम नहीं आएंगे और आपका बे फालतू में टाइम वेस्ट हमेशा कराते रहेंगे और आपको कभी भी सपोर्ट नहीं करेंगे |
7- चीजों को सिखाइए
जब भी आपने कोई भी चीज को सीखते है तो कोशिश करें कि वह कि आप अपनी टीम को भी सिखाइए या फिर आप उस चीज को बार बार बोलिए जिससे कि वह कि आपके मन में बैठ जाए और आप उस चीज को कभी ना भूल पाएं ऐसा करने पर आपका दिमाग बहुत तेज चलेगा और आपको नई नई चीजें को जब सीखने का मौका मिलेंगे तब आपको उस चीज को लोगों को सिखाएंगे तो आपको बहुत मजा आएगा और आपका दिमाग ज्यादा तेरे चलने लगेगा और ऐसे ही आपको और चीजें सीखने में मजा आएगा और आप अपना बिजनेस को काफी आगे ले जा पाएंगे |
तो पहले चीजें सीखिए फिर लोगों को चीजो को सिखाइए अपनी टीम को सिखाइए जिससे कि वह आपके व्यापार को आगे ले जा पाए आपके बिजनेस अच्छे से ग्रो कर पाये |
कुछ लोग यह सोचते हैं कि यदि वह कोई चीज सीखते है और अगर वह उस चीज को दूसरों को बता देंगे तो वह इंसान आपको पीछे कर देगा | ऐसा नहीं है क्योंकि कोई इंसान आपकी आईडिया को कॉपी कर सकता लेकिन आपकी mindset को कभी कॉपी नहीं कर सकता तो कभी ऐसा ना सोचे कि आपने कोई भी चीज सीखी और आप उसको अपनी टीम को या फिर दूसरे लोगों को ना सिखाएं हमेशा दूसरों का भला करें तभी आपका भला होगा नहीं तो आप पर ऐसे ही बैठे रह जाएंगे आप ना ही बिजनेस कर पाएंगे ना बिजनेस के बारे में सोच पाएंगे यदि आप कंजूसी करेंगे तो |
8-खुद भी नई चीजें सीखिए
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया की चीजों को सीखिए और चीजों को सिखाइए भी दूसरों को लेकिन यदि आप खुद नई चीजें नहीं सीखते हैं तो आप दूसरों को क्या सिखाएंगे इस वजह से आप चीजों को ज्यादा सीखिए फिर उसको सिखाइए यदि आप ऐसा करेंगे तो आपका दिमाग कभी खुल जाएगा आपको चीजें किसी भी जोर से सीख लेनी है आजकल यूट्यूब पर काफी सारे ऐसे लोग हैं जो बिजनेस के बारे में काफी अच्छे से बताते हैं और काफी अच्छे से समझा देते है |
बहुत सारे लोगों को अच्छे से समझ में आ जाता है तो इस वजह से आप उन लोगों को फॉलो कीजिए जो आपको बिजनेस में हेल्प कर सकते हैं चाहे वह आपके सिटी में हो या फिर यूट्यूब पर हो आप कभी भी ऐसा मत सोचिए कि आपने बहुत सीख लिया है बिजनेस एक ऐसी कैटेगरी है जिसमें आपको जिंदगी भर सीखना होता है फिर उसको आपको अप्लाई करना होता है तभी आप सक्सेसफुल होते हैं |
इसलिए चीजों को भी सीखिए अच्छे तरीके से काफी सारे तरीके हैं फ्री भी तरीके हैं चीजों को सीखने के लिए तो उन चीजों को ढूंढिए और अच्छी तरह से सीखिए फिर उनको सिखाइए |
9-सेल्स करना सीखिए
यदि आप चाहते हैं कि आपके बिजनेस को लोग पसंद करें और आपके प्रोडक्ट को लोग खरीदना चाहें तो आप कोशिश करना अच्छे से आना चाहिए आपको यह आना चाहिए कि आप एकदम अच्छे तरीके सेल्स कैसे कर सकते हैं कैसे अपने व्यापार को बढ़ा सकते हैं |
सेल का मतलब है कि कैसे आप अपने प्रोडक्ट को लोगों तक भेज सकते हैं और उसके द्वारा आप अच्छा खासा लोगों से चार्ज कर सकते हैं इतना भी चार्ज मत कीजिए कि लोग उसको खरीदना पाएं |
सेल्स इस तरह से कीजिए कि लोगों को पता ना चले कि आप सेल्स कर रहे हैं आप उनको अपना प्रोडक्ट बेच रहे हैं लोग एकदम आपके तरीके को असली माने और आपके प्रोडक्ट को तुरंत खरीदने को तैयार हो जाए बिना सोचे समझे तो यह सेल्फ का मतलब होता है तो यह अगर आपके अंदर आ गया तो आपके बिजनेस को गुरु करने में कोई नहीं रोक पायेगा और आपका बिजनेस दूसरे लोगों के बिजनेस को जल्दी मार दे देगा और आप तेजी से गुरु कर पाएंगे और अच्छा पैसा कमा पाएंगे यदि आप जाना चाहते हैं कि सेल्स कैसे करते हैं तो मैंने उनके वीडियो दे रखी है आप उसको देखकर समझ सकते हैं कि आप सेल्स कैसे कर सकते हैं |
10- अपने बिजनेस को कैसे प्रमोट करेंगे सीखिए
यदि आप अपने बिजनेस को प्रमोट करना नहीं जानते तो आपने बिजनेस को एक लंबी रेस का घोड़ा नहीं बना पाएंगे अब आप पूछेंगे इतनी लंबी रेस का घोड़ा क्या होता है तो मैं आपको बता दूं कि यह लंबी रेस का घोड़ा क्या है एक यह लंबी रेस का घोड़ा है कि आप अपने बिजनेस को लंबे समय तक चला नहीं पाएंगे आप बीच में ठप हो जाएंगे |
इसलिए आपको अपने बिजनेस को प्रमोट करना आना चाहिए आप अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया का यूज कर सकते हैं जैसे कि इंस्टाग्राम व्हाट्सएप और आप अपने बिजनेस को यूट्यूब पर भी प्रमोट कर सकते हैं और आप ब्लॉक के द्वारा भी अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं काफी सारे ऐसे तरीके हैं|
जिससे कि आप फ्री में अपने बिजनेस को प्रमोट कर सकते हैं लेकिन काफी सारे ऐसे भी तरीके हैं जिससे आप पेड़ में अपने बिजनेस को जल्दी प्रमोट कर सकते हैं जैसे कि फेसबुक ऐड इसके द्वारा अपने बिजनेस को जल्दी प्रमोट कर पाएंगे लेकिन यह एक तरीका है तो इसलिए अगर आपके पास अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए पैसे नहीं है तो आप फ्री में ऊपर बताए गए प्लेटफार्म का यूज करके अपने बिजनेस को फ्री में प्रमोट कर सकते हैं और काफी आगे तक ले जा सकते हैं जितना तो आप पेड़ तरीके में भी नहीं ले जा पाएंग
11- अपने बिजनेस की सही लोकेशन को चुनिए
यदि आपने फैसला दिया है क्या आप अपने बिजनेस को अपने एरिया में आसपास खोलेंगे या फिर शहर में खोलेंगे तो आपको एक सही लोकेशन चुन्नी होगी जहां पर काफी सारे लोग आते हैं और वह आपके बिजनेस को पसंद करना उस लोकेशन पर हर कोई विजिट करता हूं और मैं आपके शॉप या फिर मॉल में चले आने को मजबूर हो जाए तो आपको देखना पड़ेगा कि ऐसी कौन सी जगह है यह कौन सी लोकेशन है जहां पर आपका बिजनेस जल्दी से गुरु करेगा और काफी सारे लोग आपके यहां विजिट करेंगे |
12- अपने बिजनेस को ग्रो करना सीखिए
यदि आपने अपना बिजनेस खोलने का विचार बना लिया है और आपने यह भी चूस कर लिया है कि आप कौन सी जगह सुनना चाहते हैं जहां पर अपना बिजनेस खोल सकते हैं तो बस आपको इतना और सीखना है कि आप उस जगह पर अपने बिजनेस को कि पहले कैसे ग्रो करेंगे यदि आप गुरु नहीं कर पाएंगे अपने बिजनेस को तो अपना बिजनेस आगे नहीं बढ़ा पाएंगे और दूसरी जगह पर आप अपने बिजनेस को नहीं ले जा पाएंगे इसलिए पहले आपको सीखना होगा कि आप मार्केटिंग कैसे कर सकते हैं अपनी बिजनेस की अपनी सेल्स कैसे बढ़ा सकते हैं और लोग आपक
लोगों को आप का प्रोडक्ट पसंद आना चाहिए और लोगों को आपका नेचर भी पसंद आना चाहिए लोग यदि आपको प्रोडक्ट खरीद कर जाएं तो वह दूसरे लोगों को बताएं कि यह प्रोडक्ट मैंने उस दुकान से खरीदा है और मुझे उधर काफी अच्छा लगा दुकानदार ने मेरे से अच्छे से बात की और वह आपके प्रोडक्ट की अच्छे से टाइप कर दे दूसरे लोगों तक तो आपका व्यापार ऐसे grow कर जाएगा और और आप अपने व्यापार को एक लंबी रेस का घोड़ा बना सकते हैं यानी कि आपने व्यापार को दूसरी जगहों पर भी ले जा सकते हैं उधर भी अपने प्रोडक्ट को लोगों तक पहुंचा सकते है सकते है
13- टाइम वेस्ट ना करें
आपको अपना पूरा फोकस अपने बिजनेस में लगाना होगा आपको कहीं भी टाइम वेस्ट नहीं करना है अगर सामने से कैटरीना कैफ भी जा रही है तो आपको उसको नहीं देखना है आपको अपने बिजनेस नहीं फोकस करना है काफी सारे ऐसे लोग होते हैं कि गर्लफ्रेंड के चक्कर में पड़ जाते हैं और प्यार के चक्कर में पड़ जाते हैं और अपना बिजनेस दुबा देते हैं|
तो इसलिए जब तक आप सफल ना हो अपने बिजनेस में तब तक प्यार भरा की तक कोई भी चक्कर में ना पड़ें और ऐसे दोस्तों से भी दूर हैं जो आपको नीचे गिर आते हो आपका कभी भी सपोर्ट नहीं करते हैं आपका हमेशा मजाक बनाते हो तो ऐसे जहर वाले लोगों से हमेशा दूर रहे हैं जब तक आप सफल ना हो जब भी आप सफल हो जाए तब भी ऐसे लोगों से दूर रहना चाहिए क्योंकि ऐसे लोग आपके मन में गलत विचार को पैदा कर सकते हैं और आपको तुरंत डूबा सकते हैं |
14- दूसरे लोगों से चीजें सीखिए
जैसा कि मैंने आपको ऊपर बताया आपको दूसरे लोगों से सीखना चाहिए और लोगों को सिखा नहीं गई है लेकिन कुछ ऐसे भी लोग होते हैं जो आप से नीचे होते लेकिन आपसे ज्यादा जानकारी रखते हैं और भी किसी और फील्ड में तब भी आपको उनसे ज्ञान लेना चाहिए आपको उनसे सीखना चाहिए कि वह कैसे काम करते हैं|
चाहे वह आपसे बिजनेस के मामले में नीचे ही क्यों ना हो लेकिन उनका बात करने का तरीका और उनका समझाने का तरीका अच्छा हो तो आप उनसे जरूर बात करें और उनसे काफी कुछ सीखे तभी आपका दिमाग खुलेगा और आप कभी घमंड ना दिखाएं किसी को क्योंकि ध्यान में इंसान बर्बाद हो जाता है आपको ही पता है तो इसलिए छोटे छोटे इंसान से भी सीखने की कोशिश करें क्योंकि वह भी आपको बहुत दिखा सकता है |
बिजनेस कैसे बनता है?
यदि आपका व्यवहार अच्छा होगा और आपके बिजनेस करने के तरीके अच्छे होंगे लोगों को आप का प्रोडक्ट पसंद आएगा तो धीरे-धीरे लोग आप से जुड़ते जाएंगे और ऐसे बिजनेस की शुरुआत हो जाएगी और आप अपने बिजनेस को हर जगह ले जा पाएंगे देश के हर कोने मिल जाए पाएंगे और विदेश में भी आपने बिजनेस चला पाएंगे |
बिजनेस का क्या फायदा है?
- बिजनेस से आप मनचाही पैसा कमा सकते हैं |
- बिजनेस के द्वारा आप अपनी मनचाही चीजों को खरीद सकते हैं और उनका प्रयोग कर सकते हैं
- बिजनेस से आप काफी सारी लोगों को अच्छी सर्विस दे सकते हैं और खुद भी अच्छा खास
- बिजनेस से आप अपनी मनचाही जिंदगी जी सकते हैं
- बिजनेस के द्वारा आप काफी सारे लोगों से जुड़ सकते हैं
- बिजनेस के द्वारा आपको काफी सारी चीजें सीखने को मिलती हैं |
- बिजनेस करने वाला इंसान दिमाग से काफी तेज हो जाता है |
निष्कर्ष
आशा करता हूं कि यह पोस्ट आपको समझ में आई होगी और आपने समझ लिया हो कि Business Kya Hai aur एक अच्छा Business Kaise Start Kare.
FAQs
बिजनेस क्यों किया जाता है?
बिजनेस इसलिए किया जाता है कि हम काफी अच्छा कमा सके बिजनेस के द्वारा और ज्यादातर लोगों को फायदा दे सकें |
धंधा और बिजनेस में क्या अंतर है?
धंधे का मतलब है कि आप हर दिन काम करते हैं और हर दिन का काम करने पर आपको रुपए मिलते हैं लेकिन बिजनेस में आपको कुछ ही समय के लिए काम करना होता है और उसके बाद आपको अपने आप पैसे आना चालू हो जाते हैं |