10 मिनट में Blog और Website के लिए Article लिखे | 10 Minute में Blog Website Ke Liye Article Kaise Likhe

हेलो दोस्तों यदि आप भी अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए जल्दी आर्टिकल नहीं लिख पाते और आप गूगल पर सर्च करते हैं कि 10 मिनट में Blog और Website के लिए Article लिखे | तो आज मैं आपको अच्छे से बताऊंगा कि आप 10 मिनट में ब्लॉग और वेबसाइट के लिए आर्टिकल कैसे लिख सकते हैं |

दोस्तों मेरा नाम कपिल है और आपका मेरे ब्लॉग में हार्दिक स्वागत है आज मैं आपको बताने वाला हूं कि 10 Minute में Blog Website Ke Liye Article Kaise Likhe.

दोस्तों मैंने काफी रिसर्च की है कि 10 मिनट में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखे और मैंने यह खुद भी करके देखा है तो मैं आज आपको सबूत के साथ बताने वाला हूं कि आप 10 मिनट में अपने ब्लॉग या वेबसाइट के लिए आर्टिकल कैसे लिख सकते हैं |

दोस्तों यदि आपको आर्टिकल लिखने से प्यार है तो आप आसानी से आर्टिकल लिख पाएंगे और दूसरों तक अपनी नॉलेज को शेयर कर पाएंगे और उसके द्वारा आप पैसे कमा पाएंगे यदि आप आर्टिकल लिखने से प्यार नहीं करेंगे तो आप ब्लॉग्गिंग नहीं कर पाएंगे और ब्लॉग्गिंग में आप असफल हो जाएंगे |

यदि आप यह सोच कर बैठे हैं कि मैं एक दो आर्टिकल ही लिख दिया करूंगा हफ्ते में तो आप बिल्कुल गलत सोच रहे हैं क्योंकि ब्लॉग्गिंग में आपको काफी मेहनत करनी पड़ेगी तभी आपको फल मिलेगा यह बात सत्य है कि यदि आप जितनी ज्यादा मेहनत करेंगे उतना ज्यादा आपको फल मिलेगा और जितनी आप कम मेहनत करेंगे उतना ही कम आपको फल मिलेगा यदि आप ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमाना चाहते हैं तो आपको कठिन परिश्रम करना होगा तभी आप ब्लॉगिंग से अच्छा पैसा कमा पाएंगे |

क्या आप 10 मिनट में आर्टिकल लिख सकते हैं

जी हां आप कोई भी आर्टिकल 10 मिनट में लिख सकते हैं और इसके लिए आपको ज्यादा महनत नहीं करनी पड़ेगी बस आपको जिस बारे में आर्टिकल लिखना है उस बारे में आपको नॉलेज होनी चाहिए तभी आप 10 मिनट में आर्टिकल लिख पाएंगे |

क्या आप 10 मिनट में अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं ?

जी हां आप 10 मिनट में बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं लेकिन जिस बारे में आपको आर्टिकल लिखना है उस बारे में आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तभी आप एक अच्छा आर्टिकल लिख पाएंगे |

10 मिनट में Blog और Website के लिए Article कैसे लिखे

10 मिनट में ब्लॉग और वेबसाइट के लिए आर्टिकल लिखने के लिए मेरी नीचे दी गई बातों को आप को ध्यान में रखना होगा तभी आप एक अच्छा आर्टिकल 10 मिनट में लिख पाएंगे चलिए जान लेते हैं कौन-कौन सी बातों को आपको ध्यान में रखना है आर्टिकल लिखते समय जिससे कि आप 10 मिनट में ही आर्टिकल लिख पाए बहुत ही अच्छे तरीके से |

1-जो पोस्ट लिखनी है उसे पहले से सोच ले

दोस्तों हम हमेशा गलती करते हैं कि जो हमें पोस्ट लिखनी है हम तभी सोचते हैं और इसमें काफी टाइम लग जाता है क्योंकि पहले हम सोचेंगे फिर उसके बारे में नॉलेज जो हमें होगी वह सोचेंगे तो यह सोचते सोचते काफी टाइम लग जाता है और सारा टाएम कब निकल जाता है हमें पता ही नहीं चलता कब 2 घंटे ऐसे निकल जाते हैं |

इसलिए हमें जो पोस्ट लिखनी है उस टॉपिक को पहले से ही सोच लेना चाहिए यदि आप कल कोई भी पोस्ट लिखना चाहते है तो उसके बारे में आज ही सोच लीजिए कि कल आप कौन सी पोस्ट लिखेंगे तभी आप एक अच्छा आर्टिकल लिख पाएंगे और कम समय में ज्यादा आर्टिकल लिख पाएंगे |

यदि आप नहीं समझ पा रहे हैं कि आप ब्लॉक पोस्ट आइडिया कहां से ढूंढे तुम नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप आसानी से अपने ब्लॉग पोस्ट आइडिया को ढूंढ सकते हैं और नीचे दी गई वीडियो के माध्यम से आप आसानी से समझ सकते हैं |

2- कीवर्ड रिसर्च पहले से ही कर ले

अगर आपने सोच लिया है कि आपको किस टॉपिक पर अपनी ब्लॉग पोस्ट बनानी है तो बस आपको थोड़ा सा और काम करना है बस आपको उसके लिए कीवर्ड सर्च कर लेना है जिससे कि आप अच्छे से गूगल में रैंक कर पाए और ऐसा कीवर्ड रिसर्च करिए जिस पर की काफी कम कंपटीशन हो और सर्च वॉल्यूम उसका अच्छा खासा हो |

यदि keyword का कंपटीशन कम होगा और सर्च वॉल्यूम ज्यादा होगा तो आप उस पर आसानी से रैंक कर सकते हैं लेकिन यदि आपका नया ब्लॉग है तो आप कोशिश करिए कि ऐसे कीवर्ड को रिसर्च करें जिस पर की कंपटीशन कम हो और ट्राफिक भी काफी कम हो क्योंकि जिस पर कंपटीशन कम होता है और ट्रैफिक ज्यादा होता है उस पर पहले से ही काफी सारे ब्लॉगर्स लिख चुके होते हैं तो आपका रैंक करना थोड़ा सा है मुश्किल हो जाता है फिर आपको उसके लिए बैकलिंक बनाने की जरूरत पड़ जाती है |

3-प्रोपर हेडिंग पहले से सोच ले या लिख ले

यदि आपने कीवर्ड रिसर्च भी कर लिया और टॉपिक भी ढूंढ लिया है तो आपको हेडिंग सोचनी होगी जिससे कि आप यूजर को अच्छी वैल्यू प्रोवाइड कर पाए हेडिंग ऐसी सोचनी है जैसे कि कोई भी यूज़र की जो समस्याएं होती हैं वह आपकी हर हेडिंग में कवर हो जाएं और वह आपके ब्लॉग पोस्ट को छोड़कर ना जाए किसी और ब्लॉक पर|

तो पहले से ही वह सारी परेशानियां सोच लीजिए जो एक यूज़र के मन में आ सकती हैं और उन परेशानियों को हेडिंग के रूप में लिख लीजिए अपने ब्लॉग में जिससे कि यूजर को एक अच्छी वैल्यू मिल पाए और वह आपके ब्लॉक को छोड़कर ना जाए और वह आपके ब्लॉग पर ही टिका रहे हैं जिससे कि आपका ब्लॉग गूगल की नजर में अच्छा साबित हो सके और गूगल को आपके ब्लॉग पर ट्रस्ट हो जाए |

4- तुरंत पूछे जाने वाले क्वेश्चन को पहले से ही लिख ले या तो फिर सोच ले

अगर कोई भी यूजर आता है आपकी ब्लॉग पर कोई भी समस्या लेकर तो उसकी सारी समस्याएं तो आपकी हेडिंग्स में ही कवर हो जानी चाहिए लेकिन जो यूजर आपके आर्टिकल को पढ़कर तुरंत क्या क्वेश्चन पूछ सकता है वह आपके FAQs में होना चाहिए जिससे कि उसके जो तुरंत पूछे जाने वाले क्वेश्चन है का आंसर मिल सके जिससे कि वह आपके ब्लॉग को छोड़कर किसी और ब्लॉक पर ना जाए तो आप कोशिश करें कि युद्ध के मन में कौन-कौन से क्वेश्चन आ सकते हैं आर्टिकल तुरंत पढ़कर यदि आप नहीं सोच पा रहे हैं तो आप गूगल का इस्तेमाल कर सकते हैं जब आप कोई भी कॉपर गूगल में सर्च करते हैं तो आपको एक सेक्शन मिलता है People also ask बाला इससे आप यूजर के तुरंत पूछे जाने वाले क्वेश्चन का आंसर दे सकते हैं और अपने ब्लॉग पोस्ट को एक बढ़िया ब्लॉक पोस्ट बना सकते हैं और गूगल में आप जल्दी से rank कर सकते हैं

5- लिखने वाले टॉपिक से संबंधित वीडियो पहले से ही सोच ले

यदि आपने अपना ब्लॉग पोस्ट लिखे लिया है लेकिन आपको लगता है कि आपने इतना अच्छे से समझा नहीं पाया है तो आप अपने ब्लॉक में एक वीडियो का इस्तेमाल कर सकते हैं और आप उस वीडियो को यू-ट्यूब से उठाकर अपने ब्लॉक में डाल सकते हैं जिससे कि यदि कोई भी उधर आता है आपके ब्लॉग पर तो वह एकदम से आपका ब्लॉक छोड़कर ना जाए यदि वो एकदम से आपका ब्लॉग छोड़कर चला जाएगा तो यह गूगल पर आपके ब्लॉक के प्रति गलत असर पड़ेगा और गूगल पर आपके ब्लॉक को कभी लाइक नहीं करेगा इस वजह से आप एक वीडियो भी यूट्यूब से उठाकर अपने ब्लॉक में डाल सकते हैं और इससे आपको कोई भी कॉपीराइट का स्ट्राइक नहीं आएगा आप किसी की भी वीडियो को अपने ब्लॉग में डाल सकते हैं और मैं आपको सलाह दूंगा कि आप अच्छे से अच्छे वीडियो अपने ब्लॉग में डालें जिससे कि यूजर को अच्छी वाली मिल पाए |

6-वॉइस टाइपिंग के जरिए आर्टिकल तुरंत लिख ले |

यदि आपने मेरे ऊपर बताइए 5 तारीख को को अच्छे से फॉलो कर लिया है तो आप वॉइस टाइपिंग के जरिए आराम से आर्टिकल लिख सकते हैं वह भी 10 मिनट में यदि आपको हिंदी में अच्छे से बोल कर लिखना आता है तो आप हिंदी में अच्छे से बोल कर लिख सकते हैं यदि आपको इंग्लिश में अच्छे से बोल कर लिखना आता है तो आप इंग्लिश में बोल कर लिख सकते हैं इसमें आपको कोई भी परेशानी नहीं आएगी बस इस बात का ध्यान रखें कि जब भी आप वॉइस टाइपिंग से आर्टिकल लिख रहे हो तो एक बार दोबारा चेक कर लें आपके आर्टिकल में कोई भी गलत शब्द ना टाइप हो गया हो यदि टाइप हो गया है तो आप उसको सही कर सकते हैं बहुत ही आसानी से तो मुझे लगता है कि यह तरीका आपको अच्छे से समझ में आया होगा |

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि यह सारे तरीके आपको अच्छे से समझ में आए होंगे और आज से आप भी अपने ब्लॉग पोस्ट को 10 मिनट में लिख सकते हैं आशा करता हूं कि आपका दिन शुभ हो और आप अपनी जिंदगी में काफी तरक्की करें और एक बात का और ध्यान रखें कि यदि आप नए ब्लॉगर हैं तो एकदम से आप 10 मिनट में आर्टिकल नहीं लिख पाएंगे इसके लिए आपको काफी प्रेक्टिस करनी चाहिए और मैंने भी काफी प्रेक्टिस की है तभी मैं 10 मिनट में आर्टिकल लिख पाता हूं तो यदि आप शुरू शुरू में 10 मिनट में आर्टिकल नहीं लिख पाते हैं तो आदत डालनी है कि आप 10 मिनट में ही आर्टिकल खत्म कर पाए |

FAQs

क्या आप 10 मिनट में अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं ?

जी हां आप 10 मिनट में बहुत ही अच्छा आर्टिकल लिख सकते हैं लेकिन जिस बारे में आपको आर्टिकल लिखना है उस बारे में आपको अच्छी नॉलेज होनी चाहिए तभी आप एक अच्छा आर्टिकल लिख पाएंगे ।

अपने ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखें?

अपने ब्लॉक के category अनुसार टॉपिक को गूगल पर सर्च करें और उसके द्वारा अपना ब्लॉग पोस्ट बनाएं ।

ब्लॉग के लिए कंटेंट कैसे लिखें?

ब्लॉक के लिए कंटेंट लिखने के लिए आपको पहले गूगल में अपने कैटिगरी के अनुसार टॉपिक के क्वेश्चन को सर्च करना होगा और वहां से people also ask बाले सेक्शन से क्वेश्चन को लेने होंगे और अपने ब्लॉग पोस्ट में डालने होंगे और उसी के अनुसार आपको अपना ब्लॉक पोस्ट बनाना होगा |

1 thought on “10 मिनट में Blog और Website के लिए Article लिखे | 10 Minute में Blog Website Ke Liye Article Kaise Likhe”

Leave a Comment