WordPress Website Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye | How Can I Increase My Website Speed in Hindi?

हेलो दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में यह जानेंगे कि WordPress Website Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye काफी बार हम अच्छा आर्टिकल लिखने की कोशिश करते हैं लेकिन स्पीड कम होने के कारण हमारा आर्टिकल रैंक नहीं कर पाता है गूगल के फर्स्ट पेज पर क्योंकि हमारे वेबसाइट की स्पीड काफी कम होती है और इसी वजह से हमें कम traffic मिल पाता है |

आज हम इस आर्टिकल में यही जानेंगे कि WordPress Website Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye

वेबसाइट की स्पीड increase करना काफी महत्वपूर्ण काम है क्योंकि गूगल उसी वेबसाइट को रैंक करता है जिनकी स्पीड काफी अच्छी होती है और जो काफी कम समय में खुल जाती हैं यानी कि यूजर को ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ता है | वह तुरंत वेबसाइट के अंदर आ जाता है और उसको जो कंटेंट पढ़ना होता तो पढ़ लेते है |

Loading Speed क्या है?

Loading Speed क्या है:- लोडिंग स्पीड का मतलब है कि वेबसाइट कितनी जल्दी लोड हो सकती हैं | यदि आपको लोडिंग स्पीड चेक करनी है तो नीचे दी गई लिंक पर click करिए और अपनी लोडिंग स्पीड को चेक करिए |

लोडिंग स्पीड चेक करने के लिए क्लिक करें – click here

Loading Speed Test कैसे करे?

Loading Speed Test कैसे करे:- लोडिंग स्पीड को चेक करने के लिए आपको नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करना होगा और आप अपनी लोडिंग स्पीड चेक कर सकते हैं

लोडिंग स्पीड चेक करने के लिए क्लिक करें – click here

WordPress Blog की Loading Speed क्यों Slow हो जाती है ?

1-Unwanted custom CSS Java script

काफी बार हम ऐसी Theme को इंस्टॉल कर लेते हैं जिसमें वे मतलब की जावास्क्रिप्ट होती है| जो कि हमारी कोई काम की नहीं होती वह हमारी लोडिंग स्पीड को कम कर देती है इस वजह से हमारा ब्लॉग काफी देर में लोड हो पाता है इस वजह से हमें काफी कम ट्रैफिक मिल पाता है |

2- गलत Theme को install करना

हम कभी बार ऐसी Theme को इंस्टॉल कर लेते हैं जो देखने में तो काफी अच्छी होती है लेकिन उसमें काफी कचरा भरा हुआ होता है यानी कि उसमें काफी ऐसी चीज होती है जो कि हमारे लिए कोई काम की नहीं होती है और वह हमारी स्पीड को कम कर देती हैं इस वजह से ऐसी Theme का चुनाव करें जो कि काफी Lite हो और काफी जल्दी लोड हो सके |

3- गलत Hosting को choose करना

कभी कबार हम पैसों की चक्कर में गलत होस्टिंग चुन लेते हैं इस वजह से हमें काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है हमारी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड भी कम हो जाती है | कृपया पैसे की चक्कर में गलत होस्टिंग का चुनाव ना करें सही होस्टिंग ले जैसे की Hostinger से होस्टिंग लें जिससे कि आपकी वेबसाइट जल्दी लोड हो सके उसमें कोई भी समस्या ना आए |

4-काफी सारी Theme add करके रखना

हम कभी कबर अनजाने में अपने वर्डप्रेस डैशबोर्ड में काफी सारी Theme को ऐड कर लेते हैं जिससे कि हमारी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी कम हो जाती है | तो केबल एक ही थीम का इस्तेमाल करे काफी सारी थीम को ऐड करके रखने का कोई मतलब नहीं बनता है |

WordPress Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये ?

1- सही Theme का चुनाव करके WordPress Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये

सही Theme का चुनाव करना काफी महत्वपूर्ण है क्योंकि इसी से आपकी लगभग 50 पर्सेंट वेबसाइट की स्पीड बढ़ जाती है यदि आप गलत थीम इंस्टॉल कर लेते हैं तो इससे आपकी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड काफी कम हो जाती है और फिर किसी भी यूजर को काफी टाइम लगता है आपकी वेबसाइट के आर्टिकल को पढ़ने में क्योंकि आपकी वेबसाइट इतनी जल्दी लोड नहीं हो पाती है |

यदि आपको नहीं पता कि कौन सी टीम इनस्टॉल करनी है तो नीचे दी गई कुछ छीन में से आप कोई भी टीम इंस्टॉल कर सकते हैं जिससे कि आपकी वेबसाइट की स्पीड काफी अच्छी हो जाएगी

2-सही hosting का चुनाव करके WordPress Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये

सही होस्टिंग का चुनाव करना बहुत ही ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि यदि आप गलत होस्टिंग का चुनाव कर लेंगे तो आपको काफी सारी परेशानियां आएंगी औरआपकी वेबसाइट अच्छे से लोड नहीं होगी आप अपने website का अच्छे से इस्तेमाल नहीं कर पाएंगे तो इसलिए मैं आपको सलाह देता हूं कि आप सही होस्टिंग खरीदें यदि आपको नहीं पता कि कौन सी hosting खरीदनी है तो नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करके आप अच्छी और सस्ती और hosting खरीद सकते हैं |

होस्टिंग खरीदने के लिए क्लिक करे – click here

3-कम Plugin का इस्तमाल करके WordPress Blog की Loading Speed कैसे बढ़ाये

ज्यादा प्लगइन का इस्तेमाल करके आप अपनी वेबसाइट की स्पीड कम कर रहे हैं इस वजह से उन्हीं प्लगइन का इस्तेमाल करें जो कि आप यूज करते हो किसी ऐसे प्लगइन का इस्तेमाल ना करें जो कि आपकी वेबसाइट में कोई भी काम ना करता हो |

WordPress Website Loading Speed Badhane Ke Liye Best Plugin

वर्डप्रेस वेबसाइट लोडिंग स्पीड बढ़ाने के लिए आप नीचे दिए गए किसी भी प्लगइन का इस्तेमाल कर सकते हैं :-

  • W3 Total Cache
  • WP Super Cache
  • WP Fastest Cache
  • Clearfy
  • Wp Smush
  • Fast Velocity Minify

WordPress Blog की Loading Speed बढ़ने के Advantage?

  • वर्डप्रेस ब्लॉग की लोडिंग स्पीड बढ़ाकर आपने ट्रैफिक को इनक्रीस कर सकते हैं |
  • आपकी वेबसाइट जल्दी लोड होने लगेगी जब आपने अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढ़ा देंगे |
  • आप अपनी वेबसाइट की लोडिंग स्पीड बढाकर गूगल को एक मौका दे सकते हैं जिससे कि वह आपकी वेबसाइट को रैंक करें |

निष्कर्ष

आशा करता हूं कि यह पोस्ट WordPress Website Blog Ki Loading Speed Kaise Badhaye आपको समझ में आई होगी |

यह भी पढ़ें:-

FAQs

Q – वेबसाइट की स्पीड कितनी होनी चाहिए?

वेबसाइट की स्पीड कम से कम 85 से ज्यादा होनी चाहिए

 वेबसाइट की स्पीड टेस्ट करने के लिए बेस्ट टूल कौन से हैं?

वेबसाइट की स्पीड टेस्ट करने के लिए सबसे बेस्ट टूर है गूगल का PageSpeed insights