बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?| Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye

Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye:- हेलो दोस्तो दोस्तों आज मैं इस आर्टिकल में आपको बताऊंगा कि बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए बहुत ही आसान तरीके से और आप कोई भी एक तरीका चीन के उस पर काम कर सकते हैं आपको ज्यादा कोई भी दिक्कत नहीं आएगी |

आजकल सारे लोग बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए यही सर्च कर रहे हैं क्योंकि उनके पास कहीं पर इन्वेस्ट करने के लिए पैसा नहीं है इसलिए वह Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye तरकीब को अपनाना चाहते हैं

तो आज हम इस आर्टिकल में विस्तार से जानेंगे कि बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए |

Table of Contents

Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye(बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए?)

1-YouTube से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

YouTube से bina investment ke paise kaise kamaye :- अगर आपको वीडियो बनाने में मजा आता है और आप अपने वीडियो द्वारा किसी को कुछ सिखाना चाहते हैं या किसी का मनोरंजन कर सकते हैं तो आप YouTube से bina investment से paise कमा सकते हैं|

आपको YouTube से bina investment से paise कमाने के लिए एक चैनल बनाना पड़ेगा और उस पर आपको हर दिन कुछ ना कुछ वीडियो डालनी पड़ेगी या हफ्ते में कुछ वीडियो डालनी पढ़ेंगे और आप कोशिश करें कि आपकी वीडियो काफी अच्छी होनी चाहिए यानी कि आपकी वीडियो सबको आराम से समझ में आनी चाहिए और आप क वीडियो बोरिंग नहीं होनी चाहिए।

यदि आप अच्छी-अच्छी वीडियो नहीं डाल सकते हैं तो आप पहले प्रैक्टिस कीजिए वीडियो बनाने की दिल्ली कुछ ना कुछ वीडियो रिकॉर्ड कीजिए और उसमें सुधार कीजिए ऐसा करते-करते आपकी जो कम्युनिकेशन स्किल से वह भी डिवेलप हो जाएंगी और आप अच्छी और मजेदार वीडियो भी बना पाएंगे।

आशा करता हूं कि आपक YouTube से bina investment ke paise kaise kamaye समझ में आया होगा।

2-Blogging से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

Blogging से bina investment ke paise kaise kamaye:- अगर आप लिखने में अच्छे हैं और आपको लिखना काफी अच्छा लगता है तो आप Blogging से bina investment ke paise कमा सकते हैं बहुत ही आसान तरीके से आपको ज्यादा कुछ नहीं करना है केवल आपको एक ब्लॉग बनाना है Blogger पर वह भी बिल्कुल फ्री में बन जाता है और आपको उस पर आर्टिकल डालते रहना है और आप गूगल ऐडसेंस के द्वारा डॉलर मैं पैसे कमा सकते हैं

आपको गूगल पर सर्च करना है blogger.com और जो फर्स्ट वेबसाइट होगी उस पर क्लिक करके और साइन अप करके आपने ब्लॉक का नाम बना सकते हैं जो भी आपको पसंद हो और आप आर्टिकल लिखना स्टार्ट कर सकते हैं और कुछ ही टाइम के बाद आप पैसे कमाने स्टार्ट कर सकते हैं आप ब्लॉगिंग से मनचाहा पैसा कमा सकते हैं |

3-Content Writing से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

अगर आप ब्लॉगिंग नहीं करना चाहते हैं लेकिन फिर भी आपको आर्टिकल लिखना पसंद है तो आप दूसरों के लिए आर्टिकल लिख सकते हैं और आप ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं जैसे-जैसे आप आर्टिकल लिखने में परफेक्ट हो जाएं तो उसी हिसाब से आप दूसरों से पैसे ले सकते हैं आप अच्छा खासा दूसरों से पर शब्द का चार्ज कर सकते हैं |

आप Fiverr जैसी अधिक बड़ी-बड़ी साइट पर जाकर आर्टिकल लिख सकते हैं दूसरों के लिए और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको कोई भी दिक्कत नहीं आएगी बस आप अपना फ्री टाइम कांटेक्ट को लिखने में इस्तेमाल कीजिए |

जब आप आर्टिकल लिखने की शुरुआत कीजिए तो थोड़े कम रुपए लीजिए अपनी कस्टमर से क्योंकि आपको तब कोई भी एक्सपीरियंस नहीं है आर्टिकल लिखने का इस वजह से आपको फिर कोई भी काम नहीं देगा इस वजह से पहले कम रुपए लीजिए उसके बाद धीरे-धीरे आप रुपए बढ़ा दीजिए |

4-Affiliate Marketing से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

आपने Affiliate marketing का नाम तो बहुत ही सुना होगा और आप थोड़ा बहुत जानते ही होंगे कि Affiliate marketing क्या है लेकिन मैं आपको एक बार दोबारा से बता देता हूं कि Affiliate marketing करके पैसे कैसे कमाए बस आपको किसी भी ई-कॉमर्स साइट का प्रोडक्ट सेल कराना है जैसे कि Amazon या Flipkart का कोई भी प्रोडक्ट सेल कराना है तो उस पर आपको कुछ कमीशन दिया जाता है और इसी चीज को कहते हैं Affiliate marketing.

Affiliate marketing करने के लिए आपको अपना एक अकाउंट बनाना पड़ेगा किसी भी ई-कॉमर्स साइट पर और उसका कोई भी प्रोडक्ट बचाना होगा आप कोई भी अपनी वेबसाइट या फिर यूट्यूब चैनल के द्वारा या फिर व्हाट्सएप ग्रुप के द्वारा सेल करा सकते हैं और उससे कमीशन कमा सकते हैं |

5-Freelancing से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

यदि आपको मेरे बताए हुए ऊपर के 4 तरीके को में से कोई भी तरीका पसंद नहीं आया है लेकिन आप कुछ नया सीख कर पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Freelancing के द्वारा आप कुछ फ्री में सीख सकते हैं और उसके बाद आप किसी के लिए भी काम कर सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं

मैंने ऐसे काफी सारे लोग देखे हैं जोकि कुछ भी नहीं जानते थे लेकिन फिर भी उन्होंने कुछ फ्री में सीखा और Freelancing के द्वारा आज काफी अच्छा पैसा कमा रहे हैं |

आप Freelancing मैं Graphics designing, web development, Vedio editing इत्यादि के काम करके काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं |

6-Thumbnail बनाकर बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 

दोस्तों अगर आप किसी और के लिए थंबनेल बनाना जानते हैं तो आप किसी और के लिए थंबनेल भी बना सकते हैं अगर आपके पास पैसे नहीं है तो आप अपने मोबाइल फोन से ही किसी और के लिए थंबनेल बना सकते हैं और उससे पैसे कमा सकते हैं और थंबनेल बनाना काफी आसान होता है यदि आप 1 घंटे में कम से कम तीन थंबनेल बना देते हैं तो आपके आराम से 200 से ₹300 पक्के हो जाते हैं और अगर आप ऐसा काम काफी सारे लोगों के लिए करते हैं तो आप प्रतिदिन का कम से कम ₹2000 तो आराम से कमा लेंगे तो अगर आपको थंबनेल बनाना आता है तो आप यह काम जरुर से करें क्योंकि यह काम बिल्कुल ही मुश्किल नहीं है और आसानी से आप कर सकते हैं। 

अगर आपको थंबनेल बनाना नहीं आता है तो आप यूट्यूब से सीख सकते हैं कि थंबनेल कैसे बनाएं और 20-30 हमने बनाकर आप थंबनेल बनाने में एक्सपर्ट बन सकते हैं और उसके द्वारा आप फिर काफी ज्यादा पैसा कमा सकते हैं क्योंकि यूट्यूब वीडियो तो आती रहती है यूट्यूब वीडियो के लिए लोगों को थंबनेल की जरूरत पड़ती है तो वह आपसे जरूर कांटेक्ट करेंगे |

7-दुकान पर काम करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास खुद ही दुकान नहीं है लेकिन आप किसी और की दुकान पर काम करके पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा हुआ क्योंकि इसमें आपको कोई भी इन्वेस्टमेंट नहीं चाहिए होगा और आप दूसरे की दुकान पर काम करके बिना पैसे के पैसे कमा सकते हैं और इसमें एक और फायदा यह है कि अगर आप दुकान खोलने और आपकी दुकान ना चलती तो आपके पैसे डूब जाते लेकिन आप दूसरे की दुकान पर काम कर रहे हैं और अगर दूसरे की दुकान नहीं चलती है तो उसमें आपको कोई भी घट नहीं होता है और अगर उसकी दुकान नहीं भी चलती है तो आप किसी और दुकान पर जाकर काम कर सकते हैं और महीने का आराम से ₹10000 से लेकर ₹15000 तक कमा सकते हैं। 

आजकल काफी सारे ऐसे दुकानदार हैं जो कि लोग ढूंढ रहे हैं जो उनकी दुकान में काम करें और उनको आराम दे तो आप ऐसे लोगों को ढूंढ सकते हैं अपने बाजार में या फिर अपने आसपास और वहां जाकर काम कर सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं । 

8-Electronics का काम करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

आजकल हर कोई इलेक्ट्रॉनिक आइटम को इस्तेमाल करता है चाहे वह फोन हो टीवी हो फ्रिज हो और अन्य आदि इलेक्ट्रॉनिक आइटम हो तो अगर आप इन सब में से कोई एक में भी एक्सपर्ट बन जाते हैं और उसे इलेक्ट्रॉनिक के आइटम को ठीक करना सीख जाते हैं अच्छे से तो आप अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसमें आप किसी भी कंपनी में जब भी कर सकते हैं या फिर लोग घर पर जाकर उनका आइटम सही कर सकते हैं और इस पर आपको काफी अच्छा पैसा मिल सकता है । 

आजकल इलेक्ट्रॉनिक में छोटे से छोटे पार्ट को भी डालने में काफी खर्च आता है और इसमें काफी कमाई भी होती है यदि आप इलेक्ट्रॉनिक के आइटम को थोक में खरीद देंगे कहीं से और जो भी ग्राहक है उसके आइटम में लगा देंगे तो उससे भी आप पैसे कमा सकते हैं यानी कि आपकी मेहनत के साथ-साथ आप जो आइटम खरीद के लग रहे हैं उसका भी पैसा ले सकते हैं यानी कि आप इसमें डबल कमाई कर सकते हैं तो यह कैसा तरीका लगा आपको कमेंट में जरूर बताएं और यह काफी अच्छा तरीका है इसमें काफी अच्छे से सक्सेस मिलने लगती है लोगों को । 

9- Rent से बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

अगर आपके पास कोई दुकान है या फिर कोई भी घर है जिसमें आप नहीं रहते हैं या फिर आप जिसको इस्तेमाल नहीं करते हैं तो आप उसको रेंट पर उठा सकते हैं और उसे पर किराया अच्छा खासा ले सकते हैं आजकल दुकान का किराया और घर का किराया काफी बढ़ रहा है आजकल लोग दुकान जो है ₹2000 में उठा लेते हैं और काफी सारे लोग तो ₹5000 में दुकान उठाते हैं अगर वह दुकान शहर में है तो और लोग घर हो तो काफी महंगे में उठते हैं 15000 रुपए में एक महीने के लिए घर उठाते हैं तो ऐसे ही अगर आपके पास कोई भी जगह खाली पड़ी है तो उसको आप रेंट पर उठा सकते हैं और अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं इसमें आपको कोई भी चीज करने की जरूरत नहीं है और आपको खुद ही लोग मिल जाएंगे जो कि आपकी दुकान या फिर आपके घर को रेंट पर लेना चाहेंगे और उसे घर अपना बिजनेस करना चाहेंगे । 

10-डेलिवरी बॉय बनकर बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए 

आजकल लोग ऑनलाइन शॉपिंग करने लगे हैं आज का जमाना यह है कि ऑफलाइन से ज्यादा लोग ऑनलाइन प्रेफर करते हैं सामान को खरीदना या फिर किसी भी चीज को खरीदना तो इसके चलते डिलीवरी बॉय की भी जब काफी बढ़ती चली जा रही है और मार्केट में डिलीवरी बॉय की कमी है तो यदि आप डिलीवरी बॉय बनाकर पैसे कमाना चाहते हैं तो यह आपके लिए काफी अच्छा तरीका रहेगा और डिलीवरी बॉय बनने काफी आसान है बस आपको अपनी शहर के बारे में थोड़ी बहुत नॉलेज होनी चाहिए कि कौन सी जगह कहां पर है और आपको मोटरसाइकिल चलाना आनी चाहिए और आपके पास एक मोटरसाइकिल होनी भी चाहिए और उसके चलते आप एक डिलीवरी बॉय बन जाते हैं । 

आप यह चिंता ना करें कि आपकी पेट्रोल जाएगी आपको पेट्रोल कंपनी द्वारा मिलेगी जो कि आप अपनी मोटरसाइकिल में लगाकर प्रोडक्ट को डिलीवर कर सकते हैं और आराम से महीने का काम से कम ₹15000 से लेकर ₹25000 तक आराम से निकाल सकते हैं और जो पेट्रोल आपको मिलेगी उसमें से भी आप थोड़ा बहुत बचा सकते हैं और उससे भी महीने का काम से कम ₹2000 से लेकर ₹3000 तक आराम से कमा सकते हैं यानी की डिलीवरी बॉय बनाकर आप महीने का ₹20000 से लेकर ₹30000 तक कमा सकते हैं । 

11-आगेंट बनकर बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

आजकल काफी सारी कंपनी अपने-अपने इंश्योरेंस लोगों को बेचना चाहती हैं लेकिन उनको एक ऐसे इंसान की जरूरत पड़ती है जो उनका इंश्योरेंस घर-घर तक बेचकर आए तो आप एक एजेंट बन सकते हैं किसी भी कंपनी में या फिर काफी सारी कंपनियों की आप एक एजेंट बन सकते हैं और उनकी पॉलिसी और इंश्योरेंस को लोगों को सील कर सकते हैं और उसके द्वारा आप काफी अच्छे कमीशन कमा सकते हैं यानी कि आपको काफी अच्छा कमीशन मिलेगा जब आप लोगों को कंपनी की पॉलिसी बेचेंगे । 

इसमें आप काफी सारी पॉलिसी भेज सकते हैं जैसे कि इंश्योरेंस कर सकते हैं लोगों का हेल्थ इंश्योरेंस हो जाता है गाड़ी का इंश्योरेंस हो जाता है और भी काफी सारे अदर पॉलिसी होती हैं जो कि आप जानकारी ले सकते हैं इंटरनेट पर उसको आप बेचकर काफी अच्छा कमीशन ले सकते हैं कंपनी द्वारा । 

12-ड्रॉप शिपिंग करके बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

ड्रॉपिंग एक ऐसा तरीका है जिसमें आपको कोई भी काम नहीं करना है इसमें आपको दो लोग रखने पड़ेंगे एक जो कि आपका कस्टमर है और दूसरा आपका वह इंसान है जो उसे कस्टमर का काम करके देगा और इन दोनों लोगों के बीच में आप आते हो और अब मैं आपको समझता हूं की ड्रॉपिंग क्या होती है और इससे आप कैसे पैसे कमाएंगे । 

जैसे मान लेते हैं कि आपको कस्टमर ने काम दिया आर्टिकल लिखने का उसने आपको ₹800 दिए एक पूरे आर्टिकल को लिखने के लिए और आपने क्या किया कि आपने अपने एक दूसरे इंसान को दे दिया जो कि आपके लिए काम करता है और उसको अपने ₹500 दे दिए आर्टिकल लिखने की जो भी आपको कस्टमर से मिला था टॉपिक जिस पर आपको लिखना था वही अपने अपने वर्कर को दे दिया आर्टिकल लिखने के लिए और उसने ₹500 में आपका आर्टिकल लिख दिया तो यानी कि अपने कस्टमर से ₹800 लिए आर्टिकल लिखने के लिए और आपने किसी और से लिखवा लिए ₹500 में यानी कि आपकी यहां पर ₹300 की कमाई हो गई और बिना कुछ किया तो इसे कहते हैं ड्रॉपशिपिंग । 

ड्रॉपिंग में आप अलग-अलग काम ले सकते हैं आर्टिकल राइटिंग तो बहुत छोटा काम है आप इससे बड़े-बड़े की भी काम दे सकते हैं और अच्छा खासा पैसा ड्रॉप शिपिंग से कमा सकते हैं

13- रील्स बनाकर बिना पैसे के पैसे कैसे कमाए

रील्स बनाकर आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं और आजकल काफी ऐसे प्लेटफार्म आ रहे हैं जिन पर आपका अकाउंट मोनेटाइज हो जाता है उसके बाद जब भी आप रील्स डालेंगे तब आपको पैसे मिलेंगे एक रील्स डालने के दो रील्स डालने के और जितनी आप रील्स डालेंगे उतने आपको पैसा मिलता रहेगा । 

निष्कर्ष

मुझे आशा है कि आप समझ गए होंगे Bina Investment Ke Paise Kaise Kamaye और आशा है कि आप अच्छा कर रहे हैं |

यह भी पढ़े:-

FAQs

क्या आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हो?

जी है आप बिना पैसे के पैसे कमा सकते हो निचे दिए गए तरीको से :-
1-YouTube से
2-Blogging से
3-Content Writing से
4-Affiliate Marketing से
5-Freelancing से